उत्तराखंड
ब्रेकिंग: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दुःसाहस, मारपीट और नोकझोंक,,
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार बागजाला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर पथराव कर दी साथ ही पुलिस की वर्दी फाड़ दी पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार की रात मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमलावर पक्ष ने पथराव कर दिया। एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी और दूसरे सिपाही का मोबाइल छीनकर पटक दिया। इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बागजाला गौलापार निवासी हरिशंकर की पत्नी ने बृहस्पतिवार की रात पुलिस को फोन किया। बताया दुस्साहस कि उसका परिवार खाना खाने जा रहा था, इस बीच गांव के रहने वाले ठेकेदार रमेश राम और उसका परिवार घर में घुस आया। उसने पुलिस को बताया कि हमलावर उसके पति को पीट रहे हैं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना पर थाने के चीता दस्ते में तैनात सिपाही रामायण प्रजापति और सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हमलावर पथराव करने लगे। सिपाही रामायण ने मोबाइल से रिकार्डिंग शुरू की तो महिला और उसकी बेटी ने सिपाही का मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया। हमलावरों ने सुरेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी।
पथराव के दौरान दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपी रमेश खुद के सिर पर पत्थर मारकर पुलिस रो को फंसाने की धमकी देने लगा। किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने हरिशंकर के परिवार से को बचाया। इस मामले में हरिशंकर की पत्नी भावना की शिकायत पर पुलिस ने रमेश राम, उसकी पत्नी पुष्पा, पुत्र निखिल और बेटी प्रियांशी के खिलाफ धारा 452,323 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इधर, सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा रमेश के परिवार के खिलाफ दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेजा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
