उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,ध्यान रखें ये बातें…
पुलिस की वर्दी पहनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आ गई है। जिसके लिए 8 नवंबर 2024 से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस पुलिस भर्ती के लिए 29 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के जरिए पुलिस कांस्टेबल सिविल के 1600 पद और पुलिस कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी के लिए 400 पदों पर यानी कुल 2000 रिक्तियां निकाली गई हैं। यूके पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
पुलिस भर्ती में फॉर्म भरना सबसे अहम पड़ाव है। अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हुई तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है, जिससे आप भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं और आपका वर्दी पहनने का सपना टूट सकता है। इसीलिए फॉर्म ध्यान से भरें।
सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना है।
अब होमपेज पर कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर जाएं।
वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें।
अब फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
सही साइज में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
अब आवेदन शुल्क सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन और प्लांटेशन वीक के चौथे संस्करण में 100,000 धावकों ने 10,000 से अधिक पौधे उगाए
जनता दर्शन में उमड़ी भीड़ः 146 फरियादी पहुंचे समाधान की आस में
स्व. साहित्यकार शैलेश मटियानी को “उत्तराखण्ड गौरव सम्मान–2025”
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की
मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत 31 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर
