उत्तराखंड
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, अब सचिवालय से इन्हें किया गया गिरफ्तार…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी भर्ती पेपर लीक मामले में नित नए खुलासे हो रहे है। लगातार 15 गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस गनर से होते हुए मामला सचिवालय तक पहुंच गया है। पेपर लीक करने वाले गैंग से तार जुड़े होने के शक में सचिवालय के अपर निजी सचिव से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती है। कई बड़ें नाम सामने आने की भी चर्चा चल रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भर्ती परीक्षा के लीक पेपर के जरिये 163वीं रैंक पाने वाले आरोपी तुषार चौहान को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में अपर सचिव का नाम सामने आया। जिसके बाद एसटीएफ ने बिना देरी किए लोक निर्माण एवं वन विभाग में अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पूछताछ के लिए तलब किया था। मामले में पूछताछ में कई खुलासे होने और पुख्ता सबूतों के आधार पर अब गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तुषार चौहान और गौरव चौहान आपस में चचेरे भाई हैं। गौरव ने ही मनोज जोशी से मिलकर तुषार को पेपर उपलब्ध करवाया था आरोपी गौरव चौहान ने अपने परिचित समेत दो लोगों को भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए 15-15 लाख रुपये में डील की थी। आरोपी ने इसका रिजल्ट आने तक 24 लाख रुपये ले लिए थे। इस मामले में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें चार सरकारी और तीन संविदा कर्मचारी शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
