उत्तराखंड
कांग्रेस में जारी हलचल के बीच उत्तराखंड आ रहे है प्रदेश प्रभारी, करेंगे बैठक…
Congress: उत्तराखंड में कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव संगठन को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इस दौरान देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे। जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी तमाम पदाधिकारियों के साथ संगठन और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव देहरादून में शनिवार दोपहर को सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, देहरादून महानगर के सभी पार्षद, प्रत्याशियों और अनुषांगिक संगठन व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद शाम को वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। शाम 7 बजे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशी, पूर्व मंत्री और सांसदों के साथ ही पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि उनके आगामी कार्यक्रम देवेंद्र यादव के निर्देशों के अनुसार जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
