Connect with us

डोईवाला अस्पताल के मुद्दे पर जमकर बरसी यूकेडी, विधायक पर लगाए आरोप…

उत्तराखंड

डोईवाला अस्पताल के मुद्दे पर जमकर बरसी यूकेडी, विधायक पर लगाए आरोप…

देहरादूनः उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला के विधायक ब्रिज भूषण गैरोला पर डोईवाला अस्पताल के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने अस्पताल परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला नहीं चाहते कि डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अनुबंध हिमालयन अस्पताल से खत्म हो।

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक को इस मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए, अन्यथा वह एक हफ्ते के बाद स्थानीय विधायक का पुतला फूंक देंगे और पूरे उत्तराखंड में जितने भी अस्पताल पीपीपी मोड पर दिए गए हैं, उनके निरस्तीकरण के लिए व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे।इससे पहले यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने अस्पताल के सीएमएस से मुलाकात करके व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। और अनुबंध के अनुसार स्वास्थ्य सेवा सुचारू न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि अनुबंध के अनुसार सेवाएं न देने के चलते डोईवाला अस्पताल का अनुबंध हिमालयन अस्पताल से निरस्त कराने की संस्तुति मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य महानिदेशक भी कर चुके हैं तथा तत्कालीन सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने भी अनुबंध निरस्त कराने की अनुमति प्रदान कर दी थी, लेकिन स्थानीय विधायक गैरोला ने इसमें अपना अड़ंगा लगा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से अधिक किसानों को 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी

यूकेडी नेता शिशुपाल चौहान ने कहा कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि स्थानीय जनता के आक्रोश तथा तमाम अधिकारियों की प्रबल संस्तुति के बावजूद स्थानीय विधायक इस में रोड़ा अटका रहे हैं।आखिर उनका हिमालयन अस्पताल के साथ क्या मोह है ! बहरहाल ताजा घटनाक्रम के बाद एक बार फिर से अस्पताल का मुद्दा गरमाने के आसार हैं। प्रेस वार्ता मे शिवप्रसाद सेमवाल के साथ ही जिला अध्यक्ष संजय डोभाल और शिशुपाल चौहान आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  Het achtste groepie tegen het soepie : Jouw online bibliotheek gratis

डोईवाला अस्पताल के मुद्दे पर जमकर बरसी यूकेडी, विधायक पर लगाए आरोप…

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top