Connect with us

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ देहरादून के सारांश मित्तल ने NEET 2025 में चमकाया नाम

उत्तराखंड

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ देहरादून के सारांश मित्तल ने NEET 2025 में चमकाया नाम

देहरादून- 14 जून, 2025: देश की अग्रणी टेस्ट प्रिपरेटरी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (AESL) ने गर्वपूर्वक घोषणा की है कि देहरादून के सारांश मित्तल ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 69 हासिल कर टॉप स्कोरर के रूप में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उनके समर्पण, अनुशासित अध्ययन और AESL द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है। परीक्षा परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  El perro de los Baskerville (Juvenil-Biblioteca Edaf) - eBook [PDF, EPUB]

सारांश AESL के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े थे, जो खासतौर पर NEET जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय AESL की मजबूत एकेडमिक नींव, कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और नियमित अभ्यास को दिया।

“मैं आकाश का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। उनकी स्ट्रक्चर्ड स्टडी मैटेरियल, एक्सपर्ट फैकल्टी और पर्सनल गाइडेंस ने मेरी सफलता में अहम भूमिका निभाई,” सारांश ने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  The Modern Architecture of Hugh Michael Kaptur : Ebook PDF

AESL के रीजनल डायरेक्टर श्री डी. के. मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हम अपने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। देशभर के लाखों स्टूडेंट्स में टॉप स्कोर करना आसान नहीं होता। यह उनके कठोर परिश्रम, माता-पिता के सहयोग और हमारी एकेडमिक टीम की मेहनत का परिणाम है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  Sable Island: The Strange Origins and Curious History of a Dune Adrift in the Atlantic : (EPUB, PDF, E-Book)

NEET परीक्षा हर साल NTA द्वारा आयोजित की जाती है और यह भारत में MBBS, BDS, तथा आयुष (BAMS, BHMS, BUMS आदि) कोर्सों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। यह उन छात्रों के लिए भी आवश्यक है जो विदेश में प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top