उत्तराखंड
देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, आठ घायल…
Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। दर्दनाक हादसे की खबर विकासनगर से आ रही है। यहां अब से कुछ देर पहले एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है की हादसा लखवाड़ मोटर मार्ग पर हुआ है। वाहन में दस लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमे आठ लोग गम्भीर घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विकासनगर के पास लखवाड़ में रोटा बैंड पर एक वाहन पलट कर नाले में गिर गया। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। वाहन में 10 लोग सवार थे। 2 लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि चालक सिक्कू दास पुत्र बेल्मू निवासी ग्राम धनाशू थाना कालसी दस सवारियों को बैठाकर लखवाड़ से विकासनगर बाजार जा रहा था। तभी बोसान बैंड से करीब तीन किमी पहले लखवाड़ की तरफ रोंडा बैंड नाला परप गाड़ी के ब्रेक फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर रेस्क्यू के लिए तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे में 8 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भिजवाया गया। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उपचार दिया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
