उत्तराखंड
एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर एक सार्थक पौधरोपण अभियान का आयोजन
विशेष 5.0 अभियान के अंतर्गत एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर एक सार्थक पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री ने संस्थान के बी व सी ब्लॉक (रोगी कैंटीन के समीपवर्ती बाहरी क्षेत्र) में औषधीय गुणों और आध्यात्मिक महत्व के पौधों का रोपण किया।
बताया गया कि रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के औषधीय व धार्मिक महत्व के पौधे माताओं के प्रति एक जीवंत श्रद्धांजलि और एक हरित, स्वच्छ भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।
कहा गया कि यह पौधरोपण अभियान न केवल एम्स संस्थान परिसर के हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देता है, बल्कि स्वच्छता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के अभियान के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप भी है।
यह अभियान एक सहयोगात्मक प्रयास है, जो पूरे भारत में नागरिकों को पेड़ लगाने और उन्हें प्रकृति से जोड़ने, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की देखभाल के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करता है। लिहाजा धरा को हरियाली से आच्छादित करने व पर्यावरण संवर्धन की इस पहल में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर एम्स संस्थान पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरणीय वातावरण मुहैया कराने को अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
इस अवसर पर अभियान में प्रोफेसर (डॉ.) राजिंदर सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पूजा भदौरिया,सी.एन.ओ डॉ. अनीता रानी कंसल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ले. कर्नल राजेश जुयाल सहित अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशेष रूप से शिरकत की ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने किया 20.89 करोड़ रुपये की लागत से खटीमादृमेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास
उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक
उत्तराखण्ङ में पीएमश्री योजना की तर्ज पर बनेगी स्कूलों के लिए योजनाः मुख्य सचिव
एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर एक सार्थक पौधरोपण अभियान का आयोजन
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण
