Connect with us

पोखरी रोड पर दो वाहनों की सीधी टक्कर, 08 व्यक्ति घायल…

उत्तराखंड

पोखरी रोड पर दो वाहनों की सीधी टक्कर, 08 व्यक्ति घायल…

रुद्रप्रयाग: पोखरी रोड पर कलेक्ट्रेट के समीप आज शुक्रवार दोपहर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 08 व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आपदा कंट्रोल रूम को दोपहर 2ः15 बजे इस घटना की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद जिला मुख्यालय से डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने की जनमानस से अपील अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं

उन्होंने जानकारी दी कि रुद्रप्रयाग से चोपता की ओर जा रहा वाहन (एचआर 51 सीई 9311) तथा चोपता से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा वाहन (यूके 13 टी 1303) आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में गौरव रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत उम्र-32 वर्ष मीनाक्षी पत्नी गौरव उम्र-31 वर्ष, ऋषभ रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र-30 वर्ष, शिवांस रावत पुत्र गौरव रावत उम्र- 04 वर्ष निवासी फरीदाबाद, शिशपाल सिंह पुत्र बचन सिंह उम्र-70 वर्ष, राजवीर सिंह पुत्र शिवराज सिंह, मीनाक्षी उम्र-40 वर्ष निवासी तथा अभिका पुत्री जितेंद्र सिंह उम्र- 05 वर्ष निवासी सतेराखाल घायल हो गए, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका ईलाज कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंडवासियों को मिली बड़ी रेल सौगात
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top