Connect with us

सौगात: केदारनाथ मे प्रभावित कारोबारियों के लिए लाखों का बजट मिलेगा…

उत्तराखंड

सौगात: केदारनाथ मे प्रभावित कारोबारियों के लिए लाखों का बजट मिलेगा…

 

देहरादून। केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित कारोबारियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹56.30 लाख की राहत राशि मंजूर हुई है। इससे पूर्व भी प्रभावित व्यवसायियों के लिए सरकार नौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर चुकी है।

इसी वर्ष 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने हो गया था। जिससे स्थानीय व्यवसायी भी प्रभावित हुए। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को पत्र में स्पष्ट किया कि उनके अनुरोध पर ₹56.30 लाख की धनराशि और स्वीकृत की गई है। यह धनराशि पूर्व में स्वीकृत ₹09 करोड़ 08 लाख के अतिरिक्त है।

यह भी पढ़ें 👉  Between the Pines | Free Books to Read

बगोली ने बताया कि प्रस्ताव के संदर्भ में शासनस्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया है। यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से लिनचोली से सोनप्रयाग तक के प्रभावितों की क्षतिपूर्ति के लिए स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  The color of water: A black man's tribute to his white mother | eBook [PDF, EPUB]

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों को करने से पूर्व प्रकरणों का संगत शासनादेशों में किए गए प्रावधानों के तहत परीक्षण और प्रभावितों का नियमानुसार सत्यापन के बाद संतुष्ट होने पर भुगतान यथासंभव ई-बैंकिग के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। जहां ई-बैंकिग की सुविधा न हो, वहां धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Two Stories - Kindle Ebook

प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत धनराशि के वितरण के पश्चात् लाभार्थियों का विवरण यथा-नाम, पता, दूरभाष संख्या इत्यादि जनपद स्तर पर सुरक्षित रखे जाने के भी निर्देश वर्णित शासनादेश में दिए गए हैं।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top