उत्तराखंड
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अचानक ढ़ह गई फैक्ट्री की भारी भरकम चिमनी, मचा हड़कंप
हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगता है हादसों के दिन चल रहें है। कल ही जहां लीसा फैक्ट्री में 5 करोड़ का नुकसान हुआ है। तो वहीं आज (शनिवार) को लालकुआं स्थित रेलवे के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी अचानक भरभरा कर ढह गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ है तब फैक्ट्री में कई कर्मी काम कर रहे थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। चिमनी गिरने से फैक्ट्री के एक हिस्से को भारी नुकसान है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालकुआं नगर में रेलवे के लिये स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया । जिसमें स्लीपर फेक्ट्री की एक विशालकाय चिमनी फैक्ट्री के टीन शेड में भरभरा कर गिर पड़ी । भारी भरकम चिमनी के टीन सैड में गिरने से पूरा टीन शेड क्षतिग्रस्त होकर जमीन में आ गिरा, गनीमत रही कि चिमनी की चपेट में कोई कर्मचारी नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर घटना को छुपाने का आरोप लगाया हैं। इस बीच कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने ही उक्त चिमनी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे उक्त घटना के बारे में जानकारी हो सकी । घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहीं मामले में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि चिमनी गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मामले की प्राथमिकता के साथ जांच कराई जाएगी ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन*
सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी हुई पुस्तकों की खरीददारी और बच्चों का हुआ उत्तराखण्ड टैलेंट शो
