उत्तराखंड
देहरादून में यहां बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल…
Dehradun News: देहरादून से सटे डोईवाला से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां बुधवार सुबह दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार लोग को चोटें आई हैं। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला बुधवार सुबह पांच बजे का बताया जा रहा है। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ (doiwala lal tappad road accident) क्षेत्र में फनवैली के पास दिल्ली से देहरादून आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है। जिस पर पुलिस कर्मियों ने पलटी बस में ऊपर चढ़कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बस में 15 यात्री सवार थे और हादसे में चार यात्रियों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुं जिनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बस पलटने के बाद घायल सारिका नेगी 21 वर्ष टिहरी गढ़वाल, मनीषा रावत 23 वर्ष मोहिनी रोड देहरादून, अभिजीत 31 वर्ष भीलवाड़ा राजस्थान, शिखा थापा 23 वर्ष राजपुर रोड देहरादून, दिनेश 37 वर्ष राजस्थान को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। दुर्घटना प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुई है। जिस कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। ड्राइवर विकास कुमार निवासी राजस्थान व कंडक्टर राजेश कुमार निवासी हरियाणा सुरक्षित है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
