Connect with us

125 की हुई जांच, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा

उत्तराखंड

125 की हुई जांच, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा

रुद्रप्रयाग: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ कैंप में 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 03 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जबकि 36 का रक्तदान हेतु पंजीकरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने पोषण का महत्व समझाते हुए कहा कि जैसा भोजन करते हैं स्वास्थ्य भी वैसा हो जाता है। लिहाजा सभी को अपने पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविराओं का लाभ उठाने की जनता से अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य के मध्य सामंजस्य बैठक हुयी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश द्वारा अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्मुनि, 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज” का लोकार्पण किया

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में डाॅ. लक्ष्मण के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई, जिसमें सामान्य सर्जरी के 9, फिजीशियन द्वारा 52, बाल रोग के 07, स्त्री एवं प्रसूती रोग के 06, नेत्र रोग के 21, नाक, कान गला रोग के 11, मनोरोग विशेषज्ञ के 02, अस्थि रोग के 25 मरीजों की जांच की गई, 03 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जबकि 36 का रक्तदान हेतु पंजीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंडियन आर्मी में निकली एसएससी टेक भर्ती, बिना परीक्षा सीधे ऑफिसर पोस्ट पर सेलेक्शन

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, भाजपा नेता वाचस्पति सेमवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. खुशपाल, पैथोलॉजिस्ट डाॅ. मनीष, फार्मेसी अधिकारी शशि भूषण गौड़, ब्लाक लेखा प्रबंधक सुधीर शुक्ला, डीईओ हेमंत नौटियाल, लैब टैक्नीशियन आशुतोष नेगी आदि मौजूद रहे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top