उत्तराखंड
देहरादून में यहां लगेगी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 12 फीट ऊंची मूर्ति…
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में स्मारक बनने वाला है। ये स्मारक दून के कनक चौक पर स्मारक बनाया जायेगा। स्मारक में 12 फीट लंबी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति भी लगेगी। जिसके लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है।
मीलि जानकारी के अनुसार सैनिक कल्याण मंत्री ने देश के प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनने वाले स्मारक के लिए भूमि की उलब्धता देखी। उन्होंने शुक्रवार को सीडीएस रावत की स्मृति में निर्मित होने वाले स्मारक की भूमि के चयन के लिए अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान का चयन किया है।
बताया जा रहा है कि 16 मार्च को सीडीएस की जयंती के दिन इस स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा सैनिक कल्याण मंत्री ने स्मारक के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को मंत्री ने कहा बिपिन रावत उत्तराखंड के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव थे। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। सैनिक बहुल प्रदेश होने के नाते उत्तराखंड के प्रत्येक युवा के लिए जनरल रावत एक प्रेरणास्रोत हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग
अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार
जयकारों के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए मां यमुना मंदिर के कपाट
किसानों की अनुकूलन को मदद कम, सब्सिडी ज़्यादा
