उत्तराखंड
10 टीबी मरीजों को बांटा पोषाहार, 02 को दी सिलाई मशीन
रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में चल रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार“ अभियान के तहत अब तक जनपद में 4865 की टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
शनिवार को जखोली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम अरखुंड आयोजित टीबी स्क्रीनिंग कैंप व अन्य स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 262 की टीबी स्क्रीनिंग व 60 के एक्स-रे किए गए। वहीं, जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 मरीजों को पोषाहार व 02 को आजीविका संवर्द्ध हेतु सिलाई मशीन बांटी गई।
जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. प्रवीण कुमार, संस्था की सचिव पूनम किमोठी, डीटीओ डाॅ. कुणाल चौधरी के हाथों 10 क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित किए गए, वहीं क्षय रोगियों की आजीविका संवर्द्धन के लिए महामहिम राज्यपाल की ओर से उपलब्ध कराई गई 02 सिलाई मशीन 02 क्षय रोगियों वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि शनिवार को जखोली ब्लाक के अरखुंड में आयोजित विशेष टीबी स्क्रीनिंग कैंप में 80 लोगों की स्क्रीनिंग, 60 के एक्स-रे किए गए। अभियान के तहत अब तक 4865 की टीबी स्क्रीनिंग, 61 निक्षय मित्र पंजीकरण के अलावा, 551 के एक्स-रे व 97 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है।
वहीं, अब पूरे जनपद में 17 सितंबर से चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 19554 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1805 गर्भवती महिलाओं की जांच, 176 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 2879 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 88 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 8367 की काउंसलिंग, वहीं, आरबीएसके व आरकेएसके की टीमों द्वारा जीआईसी गुप्तकाशी, प्राथमिक विद्यालय नगरासू, जीआईसी पठालीधार, चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि में कैंप लगाकर किशोर-किशोरियों की अनीमिया जांच व पोषण व माहवारी स्वच्छता पर परामर्श दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर में अंतिम विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनमानस से विशेषज्ञ शिविर में पहुंच स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बॉलीवुड स्टाइल आइकन रिया कपूर ने पैंटालून्स का फेस्टिव एडिट कलेक्शन किया लॉन्च…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
भू-धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात
चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगा
देहरादून: अतिक्रमण की शिकायत, जिला प्रशासन की सख्त प्रवर्तन कार्रवाई तय
